केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास : ललन सिंह

बाढ़। मुंगेर जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मीडिया के सामने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने के सवाल पर कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास है और मंत्रिमंडल में विस्तार का अधिकार प्रधानमंत्री के पास है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के मजबूत होने से पार्टी मजबूत होती है। ललन सिंह बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय अध्यक्ष और सचिव के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत होने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होगी। इसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वही सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार में 15 वर्षों के दौरान माहौल बदला है अब लोग पुराने माहौल में लौटने के लिए तैयार नहीं है। इसका सीधा फायदा जदयू को मिलेगा। इस अवसर पर कई जदयू नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed