भूमि की रजिस्ट्री कराने आए विरोधियों पर घात लगाए बदमाशों ने किया हमला, ‘मिस फायर’ के कारण बचा अधेड़

थाना से लगाई सुरक्षा की गुहार

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। थाना परिसर से सटे रजिस्ट्री आॅफिस के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े घात लगाए करीब दर्जनभर बदमाशों ने अपने विरोधी पक्ष पर हमला बोल दिया। हालांकि आरोपित द्वारा की गई फायरिंग मिस हो जाने के कारण एक अधेड़ बाल-बाल बच गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। विरोधी पक्ष थाना में घुसकर अपनी जान बचाया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे फरार हो गए। इस संबंध में गौरीचक थाना के बल्लीपुर ग्रामवासी शशिभूषण रत्नाकर ने गौरीचक थाना के साहेबनगर ग्रामवासी राहुल कुमार समेत आठ-दस अज्ञात के खिलाफ मसौढ़ी थाना में लिखित शिकायत की है। घटना का कारण विरोधी पक्ष द्वारा अपने खिलाफ गौरीचक थाना में एक लडकी के अपहरण के मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शशिभूषण रत्नाकर का हाथ होने का आरोप है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शशिभूषण रत्नाकर शुक्रवार को अपने ग्रामीण मुन्ना पांडेय, मनीष कुमार, सन्नी कुमार व आर्यन राज के साथ शुक्रवार को एक जमीन की रजिस्ट्री कराने थाना स्थित रजिस्ट्री आॅफिस आया था। आरोप है कि इसी दौरान पूर्व से घात लगाए राहुल कुमार आठ-दस युवकों के साथ उनपर हमला बोल दिया। आरोप यह भी है कि इसी बीच राहुल ने पिस्तौल निकाल शशिभूषण रत्नाकर पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली मिसफायर कर जाने के कारण शशिभूषण रत्नाकर बाल-बाल बच गया और शशिभूषण व उसके ग्रामीण जान बचाने के लिए थाना में घुस गए। उधर इस घटना से वहां भगदड़ मच गई व पिस्तौल देख लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। बाद में शशिभूषण ने राहुल कुमार समेत अन्य द्वारा अपने साथ कभी भी किसी अप्रिय घटना करने की आशंका जता अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। घटना का कारण एक युवती के अपहरण के आरोप में राहुल कुमार के खिलाफ गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज है और राहुल का आरोप है कि उक्त प्राथमिकी दर्ज कराने में शशिभूषण रत्नाकर का हाथ है। इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

About Post Author

You may have missed