December 7, 2025

कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए सीएम नीतीश विधानसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं वार्ड अध्यक्षों के साथ-साथ प्रमुख नेताओं की बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पटना के गांधी मैदान में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन इतिहास दर्ज करने की ओर अग्रसर है। दीघा के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में पूर्ण अनुशासन के साथ गांधी मैदान पहुंचे। श्री सिंह ने कहा कि पूरे राज्य से मतदान केंद्रों पर सक्रिय दो लाख कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचेंगे।
वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डोंं की तैयारी का ब्योरा देते हुए कहा कि पार्टी ध्वज एवं पट्टा के साथ हर वार्ड के कार्यकर्ता बैनर लेकर गांधी मैदान पहुंच रहे हैं। हर वार्ड का भ्रमण करके कार्यकर्ताओं को सही समय पर प्रस्थान करके सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के लिए आग्रह किया जा चुका है। श्री प्रसाद ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा चुनाव 2020 का शंखनाद किया जाएगा।
इस अवसर पर जदयू नेता सबीऊद्दिन अहमद, प्रिंस श्रीवास्तव, नागेन्द्र कुमार, राहुल खंडेलवाल, अरुण कुमार सिंह, दिनेश चंद्रवंशी, डॉ. हसन इमाम, मनोज गुप्ता, धीरज कुमार, दिनेश सिंह, जनार्दन पटेल, सुनीता बिंद, ददन यादव, श्याम बिहारी यादव, मधुशीला सिंह, कंचन सिंह आदि उपस्थित थे।

You may have missed