कांग्रेस का सुझाव : कोरोना और बाढ़ के बीच चुनाव को तैयार नहीं है बिहार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजे अपने सुझावों में मौजूदा परिस्थिति में चुनाव टालने का अनुरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसे होना ही चाहिए। मगर बिहार अभी बाढ़ और कोरोना की दोतरफा मार झेल रहा है। ऐसे हालात में जनता की जान जोखिम में डालकर चुनाव कराना उचित नहीं होगा।
कांग्रेस की ओर से पत्र में कहा गया है कि राज्य में करीब दस लाख जांच हुई हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार पार कर चुका है। अक्टूबर-नवंबर तक संक्रमितों की संख्या तकरीबन 10 लाख होगी। डॉ. झा ने लिखा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के मुताबिक भी उस वक्त कोरोना संक्रमण चरम पर होगा। उन्होंने लिखा है कि पहले से ही बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हैं। चुनाव घोषित होते ही पूरी सरकारी मशीनरी उसमें जुट जाएगी। ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और भी कमजोर हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि बिहार में संक्रमण से मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन, पुलिस मुख्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय से लेकर राजनैतिक दलों के दफ्तरों तक कोई जगह बची नहीं है। इन हालात में आयोग सभी दलों और प्रत्याशियों को समान अवसर मुहैया कराते हुए हर मतदाता की संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएगा। अंत में लिखा है कि कांग्रेस चुनाव की विरोधी नहीं है लेकिन जनता की सुरक्षा को देखते हुए इसे कुछ समय के लिए टाला जाना चाहिए।

About Post Author

You may have missed