कांग्रेस अध्यक्ष ने जाना प्रवासी मजदूरों का हाल, किया राहत सामग्री वितरित

पटना। कोरोना महामारी प्रारंभ होने के पश्चात ही बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा निरंतर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं और कांग्रेसजनों से करवा भी रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को डॉ. झा ने पटना बाईपास पर जाकर बिहार लौटे प्रवासी मजदूर, जो अपने घर वापस जा रहे थे के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। बसों से लौट रहे मजदूरों को पावरोटी, बिस्कुट, साबुन एवं पानी दिया गया। बस उपर-नीचे ठसाठस भरा हुआ था, जिस पर कहीं कोई सोशल डिसटेंसिग का पालन नहीं हो रहा था। मजदूर भूखे प्यासे थे, पर उन्हें घर पहुंचने की जल्दी थी। मजदूरों के बीच जा कर डॉ. मदन मोहन झा बहुत दुखी एवं द्रवित हो गये। उन्होंने कहा कि व्यवस्था के नाम पर सरकार मजदूरों के साथ मजाक कर रही है। एक तो उनके लाने की प्रकिया बहुत धीमी है, दूसरी ओर सुविधाएं सिर्फ कागज पर दिख रही है। अभी भी लाखों मजदूर अपने घर वापस आनें के लिये छटपटाहट में हैं। यहां तक की क्वारंटाइन सेंटर में भी लोग नारकीय जिदगी जीने को मजबूर हैं। डा. झा ने सरकार से मांग किया कि प्रवासी मजदूरों को शीघ्र वापस लायें, सिर्फ़ बयान से कुछ नहीं होगा। मजदूरों के सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें। बसों में भेड़ बकड़ी की तरह लोगों को ना ठूंसे।
अध्यक्ष श्री झा के साथ प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, प्रवक्ता राजेश राठौर, रिसर्च विभाग एवं मैनिफेस्टो समिति के अध्यक्ष आनन्द माधव, पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष कुमार आदि ने भी वितरण कार्य में भाग लिया। लौटते समय राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर पड़े लोग एवं रिक्शा वालों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किया गया।

About Post Author

You may have missed