एसडीभी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बोले सभापति- अनुशासन ही सबसे बड़ी पूंजी
फुलवारी शरीफ। शनिवार को परसा बाजार स्थित एसडीभी पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल के प्रांगणमें नौवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति मो. हारूण रसीद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज की नई पीढ़ी में बढती अनुशासनहीनता चिंताजनक है। इसलिए छात्र-छात्राओं में स्कूली स्तर से अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाना बेहद जरुरी है। उन्होंने एसडीभी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के अनुशासन की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक जब एक अक्षर पढ़ा देते हैं तो उसकी कीमत दुनिया की सारी धन पर भारी पड़ता है। शिक्षकों का सम्मान पूरा जीवन करना चाहिए। हमारी संस्कृति रही है कि हमारा स्कूल से लेकर समाज के हर पल में अनुशासन प्रमुख रहा है। अनुशासन जीवन का सबसे बड़ा धन है। मां और शिक्षकों का बच्चों के भविष्य संवारने में बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आज भी मेरे सामने जब मेरे शिक्षक और प्रोफेसर आ जाते हैं तो मेरी गाड़ी रुक जाती है और सबसे पहले मैं उनका अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि खूब पढ़े और देश व राज्य का नाम रौशन करें।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मो. हारूण रसीद, विद्यालय के निदेशक राजेश्वर कुमार, उप-निदेशक अनिल कुमार एवं प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशक राजेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं एक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आरंभित जन जीवन हरियाली पर आधरित रखा गया है। विद्यालय के प्रधनाध्यापक ने भी अपने अभिभाषण से इस प्रकार के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बच्चों के लिए इसे बेहतर बताया। वहीं इस आयोजन में बच्चों ने नृत्य-संगीत के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसमें विद्यालय के नर्सरी से कक्षा नवम तक के छात्रा-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने नृत्य एवं संगीत के माध्यम से वृक्षों के महत्त्व एवं पर्यावरण सुरक्षा के बारे में भी बताया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने बिहार गौरव गान के माध्यम से बिहार के गौरवशाली इतिहास का भी दर्शन करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शैक्षणिक संचालिका डॉ. सुनंदा केशरी ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी आगंतुकों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी विद्यालय कर्मियों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


