December 9, 2025

एम रहमान ‘आप’ के बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोनीत

फुलवारीशरीफ। आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने एम रहमान को पार्टी के बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रभारी मनोनीत किया गया है। इनका मनोनयन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से प्रदेश महासचिव राकेश कुमार यादव ने किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एम रहमान की कर्मठता, कार्यकुशलता एवं संगठन के प्रति अटूट निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह पद सृजित किया गया है। प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने कहा कि रहमान से अपेक्षा की जाती है कि पार्टी व संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में इनकी भूमिका बहुत ही सक्रिय होगी तथा दल के संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान करेंगे। वहीं एम रहमान ने कहा कि संगठन तथा समाज को मजबूत करने का काम करेंगे और जनता एवं समाज के हित के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे।

You may have missed