एम्स पटना आकर गुरु रहमान ने लिया कोराना का ट्रायल टीका, लोगों से की अपील

फुलवारी शरीफ (अजीत यादव)। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करानेवाले पटना के जाने माने शिक्षक गुरू रहमान ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेकर युवाओं के साथ बुजुर्गों को पटना एम्स में वोलिंटियर के रूप में कोरोना का ट्रायल वैक्सीन लेने के लिए आगे आने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि लोग ट्रायल वैक्सीन लेने से डरे नहीं। गुरु रहमान ने कहा कि अभी तक पूरी दुनिया में कहीं भी कोरोना का ट्रायल वैक्सीन लेने के बाद किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है और न ही किसी तरह की कोई गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है।
बता दें कि पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है। लेकिन अब तक सिर्फ 40 लोग ट्रायल टीका लगवाने के लिए आगे आए हैं, जबकि लक्ष्य 1000 लोगों का है। डॉ. रहमान ने कहा कि मीडिया में इस संबंध में आई खबर से वो दु:खी हुए कि लोग टीका लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जबकि तीसरे चरण का ट्रायल वैक्सीन मैंने 3 दिसंबर को पटना एम्स में जाकर लिया। मुझे कोई समस्या नहीं है बल्कि बेहतर ही महसूस कर रहा हूं। इसलिए आम आदमी भी मानवता के हित में आगे आएं और एम्स में जाकर कोरोना वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण का टीका लगवाएं।
गौरतलब है कि गुरू रहमान पर बॉलीवुड फिल्म बनाने जा रहा है। वो राज्य के दूसरे गुरू होंगे जिन पर बॉलीवुड फिल्म बनाएगा। फिल्म नए वर्ष में आएगी। इसके पहले सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार पर फिल्म बन चुकी है।
