PATNA : एम्स आवासीय परिसर के पास डिवाइडर से टकराई आमस के कृषि फार्म मैनेजर की आल्टो कार, मौके पर मौत, मचा कोहराम
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स आवासीय परिसर के सामने बुधवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार आॅल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें कार चला रहे गया के आमस में पोस्टेड कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक गुड्डू कुमार गुंजन (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वे सुबह-सुबह अपनी आल्टो कार से ड्यूटी पर गया जा रहे थे। फुलवारी थाना की गश्ती गाड़ी ने दुर्घटनाग्रस्त कार से शव को निकाल एम्स ले गए। इधर हादसे की खबर परिजनों को पटना के भूपतिपुर उनके घर पहुंची तो परिजनो में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन एम्स पहुंचे, जहां उनका शव पोस्टमार्टम कराया गया। पति की दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया की मुसल्लहपुर हाट पटना शाखा में कार्यरत पत्नी मोना कुमारी बेहोश हो गयी। 8-9 माह पहले ही कृषि अधिकारी के रूप में उनकी पोस्टिंग आमस गया में हुई थी। मृतक को एक चार साल की बेटी शिवानी है, जो रोती बिलखती मां और अन्य को देख रोये जा रही है, उसे इसका एहसास भी शायद नहीं हो रहा था कि उसके सर से पिता का साया उठ चुका है।


कृषि पदाधिकारी गुड्डू कुमार गुंजन के भाई बबलू ने बताया कि उनके भाई परिवार सहित पटना बाइपास इलाके के भूतिपुर में रहते हैं। वैसे वे लोग जहानाबाद के मूल निवासी हैं। सुबह करीब पांच बजे कृषि पदाधिकारी गुड्डू कुमार गुंजन गया के आमस अपने आफिस जाने के लिए निकले थे। करीब आधे घंटे बाद ही मनहूस खबर मिली। पुलिस और घटनास्थल के पास के लोगों से जानकारी मिली कि उनकी कार एम्स आवासीय परिसर के पास अचानक डिवाइडर से टकराती हुई तेज गति के कारण उस पर चढ़ गई। दुर्घटना में 36 साल के कृषि पदाधिकारी के सीने और सिर में गंभीर चोट के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसवाले कार से चालक सीट से उनकी लाश को निकाल एम्स ले गए।
इधर बाईपास स्थित भूपतिपुर उनके घर रोड एक्सीडेंट में कृषि पदाधिकारी की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बैंक में काम करने वाली पत्नी मोना, पिता आदित्य पासवान, भाई बबलू, चचेरा भाई शिव रंजन सहित अन्य घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसवाले मामले की छानबीन में जुट गई कि यह हादसा आखिरकार कैसे हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से हुआ है। वहीं कृषि पदाधिकारी की मौत से कृषि विभाग के अधिकारियों-पदाधिकारियों में भी शोक का माहौल है।

