PATNA : पेट्रोल-घरेलू गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ साईकिल से गाड़ी खींचकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

पटना। बुधवार को सदाकत आश्रम में बिहार युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ साईकिल से गाड़ी खींचकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया कि पटना से लेकर दिल्ली तक पेट्रोल की बेहताशा बढ़ती दामों को लेकर जनता त्रस्त है। आलम यह है कि देश भले लंबे समय से अभी तक विराट कोहली की शतक का इंतजार कर रहा हो, लेकिन पेट्रोल ने शतक लगाकर इस कमी को भी दूर कर दिया है। जहां नेहरू राज में पेट्रोल पंप इंडियन हुआ करती थी, वही हम दो हमारे दो की राज में अब दो उद्योगपतियों का इस पर कब्जा है। यहां तक की पाकिस्तान में भी पेट्रोल हिंदुस्तान से सस्ती कीमत पर बिक रही है। उन्होंने आगे बताया कि युवा कांग्रेस हर जनविरोधी मुद्दों के खिलाफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना संघर्ष जारी रखेगी।


इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साईकिल के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूरज कुमार, मुकुल यादव, बिट्टू यादव, श्री कृष्णहरि, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, रागीव हैदर के अलावे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed