September 18, 2025

PATNA : NIT मोड़ के पास रुई की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने महिला समेत 2 लोगों की बचाई जान

पटना। राजधानी पटना के एनआईटी मोड़ के पास शनिवार की रात एक रुई की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें आसपास के घरों तक भी पहुंचने लगी। देर रात दो बजे आग लगने से गहरी नींद में सो रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक महिला समेत दो लोगों की जान बचाई।
पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी मोड़ के पास एक संकीर्ण रास्ते में रुई की दुकान है। दुकान के दाएं-बाएं कई घर हैं। इसके पिछले हिस्से में स्थित घर में दुकानदार और उसका परिवार रहता है। सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे कि अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से रुई के दुकान में आग लग गई। इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की नजर आग पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों की नींद खुली और बदहवाश होकर मुहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकले। पहले खुद से आग बुझाने में जुट गए, फिर पीरबहोर थाना और फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और 6 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

You may have missed