January 29, 2026

एचडीफसी बैंक परिवर्तन बिहार में 100 सरकारी स्कूलों को करेगा डिजिटाईज

पटना। शिक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने बिहार के 100 सरकारी स्कूलों को डिजिटाईज करने की अपनी योजना की घोषणा की। इस अभियान के तहत एचडीएफसी बैंक राज्य के शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम का निर्माण कर रहा है। डेस्कटॉप एवं प्रोजेक्टर्स जैसा आईटी ढांचा क्लास रूम्स में स्थापित किया जाएगा ताकि पाठ्यक्रम पर आधारित ई-लर्निंग सामग्री प्रदान की जा सके। इसके अलावा बैंक टीचर्स को डिजिटल ढांचे का उपयोग करने का प्रशिक्षण भी दे रहा है। उक्त घोषणा एचडीएफसी बैंक की ग्रुप हेड-सीएसआर मिस आशिमा भट्ट और एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड-ईस्ट एवं नॉर्थ ईस्ट संदीप कुमार ने पटना में आयोजित एक समारोह में की। ये 100 सरकारी स्कूल सात जिलों पटना, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, जमुई, मधुबनी और कैमूर में स्थित हैं। आशिमा भट्ट ने कहा कि इस अभियान के द्वारा हम स्कूलों को डिजिटलाईज करने, शिक्षा का प्रसार करने एवं विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के राज्य सरकारों के प्रयास में सहयोग कर रहे हैं। भविष्य में हम राज्य सरकार के सहयोग से बिहार में ऐसे और ज्यादा स्कूलों को डिजिटाईज करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के तहत बैंक ने बिहार में 50 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है।

You may have missed