एक संकेत ने मायूस राजद कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों के चेहरे पर लायी खुशी

पटना। बिहार के राजनीतिक गलियारे में राष्ट्रीय जनता दल को राहत देने वाली खबर आयी है। लालू के जेल के बाहर की खबर सामने आने के बाद मायूस राजद कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों के चेहरे पर खुशी की चमक देखी जा रही है। माना जा रहा है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं। ऐसा संकेत कोई और नहीं बल्कि लालू प्रसाद के छोटे पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजद की एक बैठक के दौरान दिए।
चुनाव की तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को आश्वस्त किया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद जेल से निकलने वाले हैं। जमानत के लिए लालू पहले से ही प्रयासरत हैं। रांची हाईकोर्ट में लालू यादव की याचिका पर सुनवाई भी की जा रही है। हालांकि अभी तक उन्हें अदालत से राहत नहीं मिल सकी है। वह जिस मामले में जेल में बंद हैं, उसमें अक्टूबर तक आधी सजा की अवधि पूरी हो जाएगी। जमानत का यह मजबूत आधार बन सकता है।
बता दें कि लालू अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के समय पैरोल पर छूट कर पटना आए थे। बेटे की शादी के बाद निर्धारित अवधि पर वे पुन: लौट गए। उसके बाद से वे रिम्स में लगातार इलाज करा रहे हैं। हालांकि इन दिनों कोरोना संकट को लेकर वे थोड़ा सहमे रहते हैं। उन्हें लेकर उनके परिवार वाले व समर्थक भी चिंतित हैं। हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे पूरी तरह ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है।

You may have missed