एक्शन में CM नीतीश : किसी तरह के अपराध को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, पुलिस अपराधियों से पूरी सख्ती से पेश आए

पटना। पटना में मंगलवार शाम इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद से नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड से पुलिस-प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मचा हुआ है। इस हत्याकांड से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज व चिंतित हैं। वे खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम नीतीश ने बिहार पुलिस के मुखिया को कह दिया है कि अब राज्य में किसी तरह के अपराध की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हमें रिजल्ट चाहिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रूपेश हत्याकांड के अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रॉयल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाए। सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आए। मुख्यमंत्री इस हत्याकांड को लेकर काफी गंभीर हैं और मामले का स्वयं लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं। वहीं डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
इधर, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस घटना को काफी दुखद बताया। उन्होंने कहा कि हम सब व्यक्तिगत तौर और उपमुख्यमंत्री के तौर पर चिंतित हैं। हमारी सरकार इन चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी, लेकिन घटना तो हो गयी है। विपक्ष के हमलावर होने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमको अपने दायित्वों का बेहतर भान है। पिछले 15 वर्षों में जनादेश के आलोक में हमलोगों ने काम किया है। ऐसे में विपक्ष के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। हालांकि लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
