January 28, 2026

उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर जाप नेताओं ने प्रकट की शोक संवेदना

पटना। जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके जैसे निर्भिक एवं कर्मठ नेता की कमी हमेशा राज्य को महसूस होगी। इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को नई ऊर्जा ईश्वर प्रदान करे। इनके निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ये एक ईमानदार समाजवादी आंदोलन के नेता रहे, इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव स्प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली प्रवेज, संदीप सिंह समदर्शी एवं युवा परिषद के प्रवक्ता रजनीश तिवारी शामिल हैं।

You may have missed