इस वर्ष 22,260 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किसानों के बीच हुआ : मंत्री

41 नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

फुलवारी शरीफ। बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा सोमवार को बामेती, पटना के सभागार में कृषि विभाग के कुल 41 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों, पूर्णियां जिला के लिए संविदा पर नियुक्त प्रखंड तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-3 (रसायन) के मूल कोटि के पद पर 41 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके साथ ही कृषि विभाग में अब तक इस वर्ष 137 राजपत्रित पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति से जिलास्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला सुदृढ़ होगा तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि मेरी अपेक्षा होगी कि नवनियुक्त सहायक निदेशक, रसायन किसानों को मिट्टी जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णियां जिला के लिए संविदा पर नियुक्त प्रखंड तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधकों की नियुक्ति हो जाने से वहां कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी। साथ ही किसान चैपाल, किसान पाठशाला आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में बल मिलेगा। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि वर्ष 2019-20 में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत पायलट परियोजना के रूप में राज्य के सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंड के एक गांव के सभी फार्म होल्डिंग का मिट्टी नमूना संग्रह कर जांचोपरान्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाना है एवं इस प्रकार तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा के अनुसार चयनित गांव में जिन फार्म होल्डिंग से नमूना लिया गया है, उन्हीं होल्डिंग में प्रत्यक्षण आयोजित किया जाना है। साथ ही, प्रत्येक चयनित राजस्व ग्राम में एक किसान मेला का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष अब तक 1,60,477 लक्ष्य के विरूद्ध 44,877 मिट्टी नमूनों का विश्लेषण कर 22,260 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किसानों के बीच किया गया है।
इस अवसर पर निदेशक, बसोका अशोक प्रसाद, संयुक्त निदेशक (रसायन), कम्पोस्ट एवं बायोगैस बैंकटेश नारायण सिंह, संयुक्त निदेशक (रसायन), गुण नियंत्रण उमेश कुमार चैधरी, संयुक्त निदेशक (रसायन), मिट्टी जांच राम प्रकाश सहनी, निदेशक, बामेती डॉ. जितेन्द्र प्रसाद सहित कृषि विभाग के विभागीय पदाधिकारी एवं सभी नवनियुक्त सहायक निदेशक (रसायन) तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधकगण उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed