September 17, 2025

PATNA : इस्माइलपुर में बिजली विभाग की छापेमारी, एक लाख का ठोंका जुर्माना

फुलवारी शरीफ। बिजली विभाग की छापेमारी दल ने फुलवारी शरीफ प्रखंड के इस्माइलपुर गांव में एक घर में बगैर कनेक्शन बिजली उपभोग करते देख विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पुनपुन विकास कुमार कनौजिया ने बताया कि इस्माइलपुर निवासी सत्येंद्र सिंह बगैर एलटी लाईन कनेक्शन लिए ही बिजली उपभोग कर रहे थे, जिससे विभाग को 1 लाख 5 हजार 73 रूपया का नुकसान हुआ है। इनके खिलाफ परसा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया गया है। छापेमारी दल में अभय कुमार सहायक विद्युत अभियंता, एसटीएफ, मसौढ़ी, चंदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति, पुनपुन अवर प्रमंडल एवं अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।

You may have missed