…इसलिए सीएए, एनआरसी व नागरिक संशोधन कानून हमें मंजूर नही : दीपांकर भट्टाचार्य

पालीगंज। “सरकार धर्म को नागरिकता से जोड़ना चाहती है इसलिए एनआरसी, सीएए व नागरिक संशोधन कानून हमे मंजूर नहीं है।” उक्त बातें पालीगंज में माले की ओर से आयोजित जन एकता सभा को संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा। पालीगंज खेल के मैदान में माले पार्टी की ओर से जन एकता सभा का आयोजन किया गया था। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार ने बताया है कि एनपीआर के आधार पर ही एनआरसी बनाया जाए। जिसे माले पार्टी कभी मानने को तैयार नहीं है। हमारी पार्टी इसके विरोध में 25 फरवरी को बिहार विधानसभा पहुंचकर एनआरसी, सीएए तथा निहरिक संशोधन कानून का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन करेगी।

वहीं मौके पर मौजूद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. श्यामनंदन शर्मा ने बताया कि हमारी पार्टी हमेशा जनता के साथ है व जनता की हित की रक्षा के लिए तैयार है। जन विरोधी नागरिक संशोधन कानून का बहिष्कार करते हुए हम सभी देश को धर्म के नाम पर नहीं बांटने देंगे। हम सभी गांव-गांव व सभी के दरवाजे तक पहुंचकर जनता को जन विरोधी कानून के बारे में बताकर जागरूक करेंगे। मौके पर पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, आशा देवी, लीला वर्मा, अनवर हुसैन, अमरसेन, मंगल यादव, उमेश मांझी व बादशाह के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed