November 20, 2025

इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे : जब कैंसर पीड़ित बच्चों ने ठुमके लगाए तो भूल गए पीड़ा

फुलवारी शरीफ (अजीत)। अपने असहनीय दर्द और पीड़ा को भूलकर जानलेवा कैंसर रोग से गंभीर रूप से ग्रस्त बच्चों ने जब मंच पर नृत्य, गीत व संगीत पर ठुमके लगाने शुरू किये तो मौजूद चिकित्सकों, अतिथियों और बच्चों के अविभावकों के आंखें भी खुशी से नम हो गयी। अपने परफॉरमेंस देने के वक्त बच्चों को खुशी से चहकते देख चिकित्सक और तीमारदारों के चेहरे भी खिल उठे। इस बीच हारमोनियम पर भजन प्रस्तुत करने वाले पिंटू शर्मा ने ऐसी तान छेड़ी की देखने और सुनने वाले वाह-वाह कह उठे। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने एक पल के लिए भूला दिया कि ये वहीं बच्चे हैं जो हर पल जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं और अभी सबकुछ भूलाकर बस खुशी के कुछ पल को यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते। मौका था पूर्वोतर भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान में आयोजित इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे का। रक्त कैंसर से पीड़ित बच्चों ने ‘इतनी सी हंसी’ गाने पर जब डांस पेश किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। फिर, समूहगान के रूप में छोटा बच्चा जानके हमको… प्रस्तुति पर लोगों ने बच्चों के उत्साह की जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हौसला अफजाई की।
संस्थान के निदेशक डॉ. विश्वजीत सन्याल ने बताया कि इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर दिवस के अवसर पर संस्थान में इलाज करा रहे बच्चों ने एक मनोहारी कार्यक्रम पेश कर लोगों को अपना कायल बना दिया। बच्चा वार्ड में भर्ती अधिकांश रक्त कैंसर से पीड़ित बच्चो ने नृत्य, संगीत एवं समूहगान पेशकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा की ऐसे आयोजनों से रक्त कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज और हर पल चिंतिति अविभावकों के चेहरे पर खुशी लाना भी हमारा उद्देश्य रहता है। इतना ही नहीं ऐसे में रोग में तेजी से सुधार देखने को मिलता है। इस अवसर पर बच्चों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि अब कैंसर लाइलाज नहीं है। विशेषकर बच्चों में होनेवाले कैंसर जल्द ठीक हो जाते हैं क्योंकि बच्चों में रोग से लड़ने की क्षमता बड़ों से अधिक होती है। बच्चों को इलाज की परेशानियों से निजात दिलाने और खेलने मनोरंजन के मौके देकर इसका अहसास नहीं होने देना चाहते हंै कि वे गंभीर रोगों से पीड़ित हैं।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पौधों में जल डालकर किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग करने एवं पौधों की जीवन में महत्ता पर प्रकाश डालना था। संस्थान के सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी मगनदेव नारायण सिंह ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान की डायटीशियन सुश्री हिना जहां, सोशल वर्कर सुश्री निवेदिता शेखर और गरिमा सिंह ने काफी मेहनत किया। इस अवसर पर डॉ. केपी सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

You may have missed