BIHAR : आरा में अपराधियों ने जदयू नेता समेत दो को मारी गोली, एक की मौत

आरा। बिहार के भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेव नगर इलाके में रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने जदयू नेता समेत दो लोगों की गोली मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। गंभीर रूप से घायल जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। हमलावर चार की संख्या में थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से भाग निकले। मृतक 25 वर्षीय मिथुन सिंह विष्णु नगर, बैंक कॉलोनी मुहल्ला का निवासी हैं। पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाजार समिति विष्णु नगर निवासी युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी रविवार की शाम अपने साथी मिथुन सिंह के साथ जगदेवनगर मुहल्ले की ओर बाइक से गए थे। इसी दौरान घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से मिथुन की मौत हो गई, जबकि जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी घायल हो गए। बाद में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल जदयू नेता को पटना रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर संजीव कुमार व डीएसपी पंकज रावत छानबीन में जुट गए हैं। हमलावरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed