September 17, 2025

आम जनता की अभिव्यक्ति पर बंदिशें डालना चाहती है बिहार सरकार : माले

फुलवारी शरीफ। शनिवार को भाकपा माले की एक बैठक नेताजी सुभाषचंद्र बोश की जयंती पर ईसापुर में हुई। नेताजी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। बैठक में माले नेता गुरुदेव दास ने कहा कि नीतीश सरकार सोशल मीडिया पर आम जनता के कमेंट-विचारों की अभिव्यक्ति पर बंदिशें डालना चाहती है, जो माले के कार्यकर्ता कभी पूरा नहीं होने देंगे। बैठक में आमजन समस्याओं को उजागर करने का माध्यम सोशल मीडिया पर बंदिश के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ 25 जनवरी को मशाल जुलूस, 26 जनवरी को काला कानून के खिलाफ तिरंगा मार्च ईसापुर नहर से भगत सिंह चौक तक, ईसापुर में पानी सप्लाई 2 महीना से निर्बाध रूप से आपूर्ति नहीं होने को लेकर 27 जनवरी को नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर कमेटी बनाया गया, जिसमें 11 सदसय बनाये गए। इस कमेटी में साधु सरन प्रसाद, राजकुमार राय, सनेही पासवान, शकुंतला देवी, ऐनुल हक समेत अन्य को जगह दी गयी है।

You may have missed