आप के होली मिलन समारोह में जाति व उम्र का बंधन टूटा, भोजपुरी सिंगर हुई सम्मानित

पटना सिटी। आम आदमी पार्टी पटना, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र एवं कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार की ओर से होली मिलन समारोह नीलेश्वर महादेव मंदिर टेकारी रोड के प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष शत्रुध्न साहू एवं समाजसेवी बैजू लाल दास ने किया। इस मौके पर सुशील सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है।

आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने बताया कि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका द्वारा गाया गीत ‘झांसे में नही आएंगे, झाड़ू पर बटन दबाएंगे’ गीत सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था। अंतरा के गाए गीत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- दिल को छू गया। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने अंतरा को नटराज कांस्य मूर्ति एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि अंतरा सिंह प्रियंका के होली के गीतों मे सराबोर महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे उत्साह से नाचते नजर आए। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता एवं आम अवाम ने अपने से बड़े वरिष्ठों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। मौके पर समाजसेवी बैजू लाल दास, कृष्णा यादव, सुनील यादव, श्याम बाबू यादव, नरेश यादव उर्फ छोटू, राकेश यादव, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, उपाध्यक्ष अंगेश सिंह सहित बड़ी संख्यां में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed