आधी आबादी को सक्रिय रखने का जदयू कार्यकर्ताओं को मिला मूल मंत्र

बांकीपुर में जदयू का बूथ सम्मेलन संपन्न, महानगर की 50 फीसदी सीटों पर दावा

पटना। पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 346 बूथों के अध्यक्ष व सचिवों के सम्मेलन में जदयू के विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किया है, उसे लोगों को बताने का वक्त आ गया है। बूथ अध्यक्ष व सचिवों को अपने क्षेत्र में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन कर इस कार्य में अब जुट जाना होगा। हम जब पहले से लोगों के बीच जाएंगे तो इसका असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को लेकर काफी काम किया है। आप देखेंगे कि आर ब्लॉक-दीघा रोड का जो निर्माण हो रहा है, वह इस सरकार की देन है। इससे राजधानी की एक बड़ी आबादी को जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। प्रो. रणबीर ने कहा कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में हमें प्रत्येक वोटर तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलना है। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 377910 वोटर हैं। इसमें पुरुष 202029 और महिला वोटरों की संख्या 175881 है। पुरुष व महिला वोटरों के बीच का अंतर महज 26148 का है। जाहिर है कि विधानसभा क्षेत्र में मातृशक्ति निर्णायक भूमिका में हैं। उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आधी आबादी को सक्रिय रखना है। हमें हर 15 दिन पर बूथ कमेटी की बैठक करनी है। इससे हम लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे। प्रो. रणबीर नंदन ने बूथ अध्यक्ष व सचिवों के उत्साह को देखते हुए कहा कि आपलोग जिस प्रकार से काम कर रहे हैं, पटना महानगर की 50 फीसदी सीटों पर जदयू का दावा बनता है। राजनीतिक दावेदारी कोई गुनाह नहीं है। शीर्ष नेतृत्व जो निर्णय करेगा, हर कार्यकर्ता उसका स्वागत करेंगे। पटना महानगर में जदयू मजबूत है। हमारी मजबूती 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बनने वाले राज्यस्तरीय मानव श्रृंखला में दिखेगी।
इस अवसर पर विधान पार्षद सीपी सिन्हा, पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा, सुहेली मेहता, अनिल कुमार, अमर कुमार सिन्हा, शंभूनाथ सिन्हा, अरविंद निषाद, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, इम्तियाज अंसारी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राहुल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed