आईपीएस अधिकारी को जबरन क्वारंटाइन करने के विरोध में युवाओं ने फूंका CM उद्धव ठाकरे का पुतला

फतुहा। मंगलवार को गोविंदपुर बाजार में युवाओं के एक जत्थे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम निष्पक्ष पहल संस्था के बैनर तले फिल्म अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के केस की जांच करने मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने के विरोध में किया गया। इस दौरान युवाओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा महाराष्ट्र सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया।
आशीष पटेल के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा तथा इसके बाद उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया। आशीष ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार जान बुझकर दोषियों को बचाने के लिए बिहार के पुलिस अधिकारियों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। उनके अनुसार जब तक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन मुक्त नहीं किया जाता, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर सुजीत कुमार, सुशील यादव, गुड्डू सिंह, सोमु पासवान, मुकेश पासवान, दीपक कुमार, निखिल कुमार, बिट्टू कुमार, अमन कुमार समेत कई युवा मौजूद थे।

You may have missed