असहाय व भूखों के लिए आनलाइन किचेन सेवा की शुरूआत, नाम है “मसौढी किचेन”:- कोविड-19

मसौढी। कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉक डाउन के कारण मसौढी के असहाय व गरीब लोगों को इस विषम परिस्थिति में भोजन उपलब्ध कराने का फैसला कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमेटी, मसौढ़ी ने किया है और इसके तहत सोमवार की शाम से उसने इसकी शुरूआत भी कर दी। इसका नाम उसने “मसौढी किचेन”:- कोविड-19 दिया है। इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में गरीबों व असहायों के बीच खाने पीने की भी समस्या पैदा हो गई है। इसके निदान के लिए उनकी संस्था ने लोगों से चंदा कर मसौढी किचेन की स्थापना की है और ऐसे लोगों को नि:शुल्क आॅन लाईन भोजन आज शाम से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए उनकी कमेटी ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है। जो इस प्रकार से है। हेल्प लाईन नबंर- 9386453950, 8789811693, 9430064031, 9576424555 । इस मुहिम में मृत्युंजय पेरियार के अलावे कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल शर्मा, विकास यादव, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र गुप्ता,अरफराज साहिल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, प्रदेश युवा सचिव अबोध कुमार शेरा समेत अन्य लोग शामिल हैं।
