भोजपुर : अवैध वसूली को ले थानेदार सहित 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 को जेल
आरा। अवैध वसूली को लेकर भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार के भोजपुर जिले में बालू लदे वाहन चालकों से अवैध वसूली करने को लेकर भोजपुर एसपी के आदेश पर इस मामले में थाने के एक ड्राइवर सहित दो पुलिस वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि एक थानेदार सहित 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दो थानदारों से शोकॉज भी किया गया है।
भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि चांदी थाने के चालक और संदेश के एक होमगार्ड जवान सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इमादपुर थाने के थाना इंचार्ज सहित पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल एक जमादार व सिपाही सहित छह को सस्पेंड कर दिया गया है। चांदी और संदेश थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। संदेश और चांदी के थानेदार से शोकॉज भी किया गया है।


