अर्जित चौबे ने ट्रिपल आईटी निदेशक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लिया भाग
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे ने बताया कि शनिवार को उन्होंने ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरबिंद चौबे के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया, ताकि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया साफ्टवेयर के माध्यम से कोविड-19 का जांच अल्प समय एवं निम्न खर्च पर हो सके। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कोविड-19 के अलावा टीबी, निमोनिया का भी जांच सेकंड भर में होगा।
अर्जित ने बताया कि उनके अलावा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे, असिस्टेन्ट प्रो. (डॉ) संदीप राज, स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार के तकनीकी सलाहकार आशीष वर्मा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एमओएस के परामर्शदाता अमर प्रसाद रेड्डी, एमएसपी के चैयरमैन राजाह जी, निदेशक अरुल प्रथान, रेडियोलॉजी सोसाइटी के डॉ. रामकुमार मनिहरन एवं सिविल एविएशन के डॉ. शशिकांत आदि ने विशेषज्ञों के साथ शामिल होकर आॅनलाइन बैठक किया और आपस में विचार-विमर्श कर इस पर परिचर्चा की। अर्जित ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 3 व्यक्ति की टीम कार्य कर रहे हैं, जिसमें निदेशक ट्रिपल आईटी, इंजीनियर अर्जित चौबे एवं डॉ. संदीप राज प्रमुख हैं। अभी इस एआई आधारित शोध को पेटेंसी हेतु केंद्रीय संगठन को भेजा गया है। साथ ही इस शोध को आईसीएमआर दिल्ली के निदेशक सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी विभाग को भेजा गया है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रिपल आईटी संस्थान भागलपुर में विशेष शोध कर तैयार किया गया डिजिटल एक्स-रे, सिटी सकैन आधारित कोविड-19 डिटेक्शन सॉफ्टवेयर निर्माण के आयाम एवं भविष्य की संभावना तलाशना था। जल्द ही केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर फाइनल सब्मिशन किया जाएगा।


