अर्जित चौबे के नेतृत्व में 68वें दिन भी फेस मास्क, सैनिटाइजर, रेडी फूड पॉकेट का हुआ वितरण
भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 68वें दिन भी बूढ़ानाथ, आदमपुर, कचहरी, विश्वविद्यालय, सराय एवं तिलका मांझी इलाके में 500 रेडी फूड पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किया। आज कोरोना बचाव जनजागरूकता अभियान का पांचवां दिन था, जिसमे जरूरतमंद फल-सब्जी विक्रेता, मजदूर, फेरीवालों, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स एवं सैनिटाइजर भी वितरित किया। इसके साथ ही उन सबों को कोरोना जागरूकता पत्रक और वर्चुअल रैली शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।
इस बाबत अर्जित चौबे ने कहा कि रेडी फूड पैकेट वितरण के दौरान विशेष रुप से उन लोगों को चिन्हित किया गया, जो बिल्कुल निरीह एवं असहाय हैं जिन्हें एक वक्त का खाना भी नही मिल पाता है। तिलक मांझी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह के संयोजन में युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता भागलपुर के चौक चौराहे जिसमें आदमपुर चौक, सराय चौक, शंकर टॉकीज चौक, बुढ़ानाथ चौक, यूनिवर्सिटी चौक, यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाके, बूढ़ानाथ मंदिर परिसर एवं अन्य जगहों पर जरूरतमंद असहाय लोगों को रेडी फूड पैकेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रेडी फूड पैकेट, पानी का बोतल एवं फेस मास्क-सैनिटाइजर बांटा।
कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ट नेता एवं जनजागरूकता अभियान के संरक्षक देव कुमार पांडे, प्रभारी अभय घोष सोनू, तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, संजय भट्ट, दिनेश मंडल प्रमुख रूप से थे जिनके साथ युवा मोर्चा तिलकामांझी मंडल के अध्यक्ष चन्दन ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी अनुज कुमार झा, गुलशन सिंह, सचिन पासवान, भानु सिंह, कुश कुमार मान, पलटू मंडल, दीपक यादव, शिशुपाल, जगदीश तिवारी, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, रजत शर्मा, धीरज सिंह, बिल्ताज दुबे, ऋषभ चौबे, राजीव रंजन, अंकित कुमार ने अपना योगदान दिया।


