अमृतवर्षा न्यूज़ डॉट इन पर खबर चलने के बाद बाढ़ एसडीएम ने लिया संज्ञान, डीलरों को चेताया

बाढ। बिहार सरकार द्वारा कोरोना संकट में लोगों को मुफ्त दिए जा रहे चावल को लेने से लोग इंकार कर रहे हैं। बिहार के कई जिलों से खराब चावल वितरण की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। वहीं शुक्रवार को बाढ़ के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर खराब चावल और गेहूं देने का आरोप लगाते हुए कई राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं ने चावल लेने से इंकार कर दिया था। अमृतवर्षा न्यूज़ डॉट इन पर खबर चलने के बाद बाढ़ अनुमंडल के एसडीएम सुमित कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने डीलरों को चेताते हुए कहा है कि सिर्फ वार्ड नंबर 8 के डीलर ही नहीं बल्कि अनुमंडल के जितने भी डीलर हैं, उन्हें खराब चावलों को तत्काल बदलने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और सही माप के साथ चावल देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंंने कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
बताते चलें शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया था कि वार्ड नंबर 8 के डीलर द्वारा खराब चावल के साथ ही माप में राशन कम दिया जा रहा है। वहीं वार्ड पार्षद पति ने बताया था कि कई बार डीलर को इसकी शिकायत किया गया पर डीलर में कोई बदलाव नहीं आया। इस बाबत महादलितों ने विरोध भी जताया था।

About Post Author

You may have missed