अब जिला और अनुमंडल हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा बहाल, प्रवेश द्वार के पास बनेगा फ्लू कॉर्नर

पटना। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे बिहार के हास्पिटलों में ओपीडी, आईपीडी और संस्थागत प्रसव समेत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी रोक दी गई थी। लेकिन राज्य सरकार ने अब जिला और अनुमंडल हॉस्पिटल में ओपीडी, आईपीडी और संस्थागत प्रसव समेत आपातकालीन सेवा शुरू कर दिया है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर ऐतिहात बरतते हुए अस्पतालों को सख्त निर्देश भी दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिला और अनुमंडलीय हॉस्पिटल के गेट के पास एक फ्लू कॉर्नर बनाया जाए। यह कॉर्नर एक तरह से कोरोना स्क्रीनिंग का काम करेगा। इसमें रोस्टर के आधार पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व पारामेडिकल कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाए। इस कॉर्नर पर तैनात चिकित्सक व पारामेडिकल कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क, ग्लब्स और डिस्पोजेबल हेड कैप की व्यवथा करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना स्क्रीनिंग के बाद ही मरीजों को ओपीडी में प्रवेश दिया जाए।

About Post Author

You may have missed