December 7, 2025

अमित शाह की वर्जुअल रैली की तैयारी को ले भागलपुर व नवगछिया में बैठक

भागलपुर। भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री आनलाइन जुड़ने लगे हैं और प्रदेश के नेतागण लगातार भागलपुर व नवगछिया में पार्टी पदाधिकारियों से आनलाइन संपर्क कर रहे हैं। गौरतलब हो कि 7 जून को होने वाली अमित शाह की वर्जुअल रैली की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ता भागलपुर और नवगछिया में इकट्ठे हो रहे रहे हैं। भागलपुर में बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय कर रहे हैं, जबकि नवगछिया में पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक व तैयारी चल रही है। भागलपुर की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जिला प्रभारी रामानंद चौधरी मौजूद रहे।
रानी तालाब स्थित पार्टी कार्यालय में भागलपुर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की शुरूआत वंदे मातरम एवं संगठन गीत से हुआ। भागलपुर जिला प्रभारी रामानंद चौधरी ने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के किए गए कार्यों की जानकारी ली। बैठक में कोरोना संकट पर भी चर्चा हुई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसके प्रसार को रोकने पर सभी से अपनी बातें को रखा। बैठक में कार्यकर्ताओं को शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाकर रहने की बात की गई। वहीं, इसके लिए लोगों को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान केंद्र और बिहार सरकार के राहत कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। राहत का लाभ सभी तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता निगरानी करेंगे। जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा, आने वाले समय में बिहार में विधानसभा में चुनाव होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने भागलपुर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी सात जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। उनके संबोधन को सुनने की तैयारी हर बूथ पर की जाएगी। इसे प्रधानमंत्री की मन की बात की तरह हर जगह सुना जाएगा। इसके लिए टोली का निर्माण किया गया, जिसके द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी। सूचना देने के लिए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
बैठक में अभय बर्मन, डॉ. प्रीति शेखर, ललन पासवान, दिलीप निराला, विपुल सिंह, विजय कुशवाहा, श्यामल किशोर मिश्र, अभिनव कुमार, देवव्रत घोष, इंदू भूषण झा, आशुतोष कुमार ढिल्लों, प्यारे हिंद, प्रणव दास, मनीष दास, उमाशंकर, ललिता देवी आदि उपस्थित थे।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वर्जुअल रैली और कोरोना वायरस की चर्चा के लिए नवगछिया में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। तीनटंगा दियारा में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के अलावा वीरेंद्र दास, ब्यूटी कुमारी, रवि कुमार साह, आलोक यादव, कृष्ण कुमार, हर्ष, अभिषेक आदि उपस्थित थे।

You may have missed