September 18, 2025

अब 14 अप्रैल तक नहीं होगा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

हाजीपुर। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से रेलवे द्वारा यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च, 2020 तक मालगाड़ी को छोड़कर सभी प्रकार की यात्री ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय रेल पर मालगाड़ी को छोड़कर लंबी दूरी की सभी मेल-एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित), इंटरसिटी/मेमू/डेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब 14 अप्रैल, 2020 की रात्रि 12 बजे तक रद्द रहेगा। इस दौरान कोलकाता मेट्रो और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी स्थगित रहेंगी।
विदित हो कि कोरोना वायरस के पूरे देश में फैलाव के मद्देनजर यात्रियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे पूर्व इन ट्रेनों का परिचालन दिनांक 31 मार्च तक रद्द किया गया था, जिसकी अवधि में विस्तार किया जा रहा है। पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व की तरह मालगाड़ियों का परिचालन अनवरत जारी रहेगा।

You may have missed