January 25, 2026

अपने खर्चे से युवक ने बांटा राशन, फाउंडेशन द्वारा सैंकड़ो लोगों के बीच मास्क वितरण

फुलवारी शरीफ। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन के बीच फुलवारीशरीफ के मिल्लत कालोनी के रहने वाले एक युवक ने गरीब परिवारों के बीच राशन वितरित किया। मिल्लत कालोनी निवासी शोएब हाशमी, जिनकी उम्र अभी सिर्फ 16 साल है लेकिन उनके दिल में गरीबों के लिये बहुत ही हमदर्दी है। शनिवार को खानकाह मुजिबिया के पास बैठे गरीब-गुरबा के बीच उसने अपने पास जमा किये हुए कुछ रूपयों से खाने-पीने के लिए अनाज का वितरण किया। लोग उसे देखते ही रह गये कि इतनी कम उम्र में इस बच्चे ने गरीबों के लिये काफी सराहनीय काम किया। पूछे जाने पर उसने कहा कि मुझे किसी भी गरीब को देखने पर बहुत रहम आता है और मंैने सोचा, क्यों ना इन गरीबों के लिये जितना मुझसे हो सकता है करेगें। कहा कि जो लोग भी अपने को लायक समझते हैं वे भी इन गरीबों की मदद करें। कोराना वायरस की लड़ाई सबको मिलकर लड़नी होगी।


वहीं दूसरी तरफ कोरोना के रोकथाम के लिए फोर यू फाउंडेशन की ओर से थाना गोलंबर के पास सैंकड़ों लोगों के बीच मास्क वितरण और सेनेटाईज किया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि आप सभी लोग अपने अपने घर ही में रहे और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। तभी इस कोरोना के चैन को तोड़ा जा सकता है। मास्क वितरण का यह कार्य फोर यू फाउंडेशन के फाउंडर मो. अलीमुल्लाह के द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग जागरूक होंगे, तभी इस वायरस के प्रकोप से हम लोग सुरक्षित हो पाएंगे।

You may have missed