PATNA : अनिसाबाद में आदित्य विजन के स्टाफ के पैर पर चढ़ा दिया ट्रक, आक्रोशितों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा
गंभीर हालत में भेजा गया अस्पताल, ट्रक का शीशा फोड़ डाला

फुलवारी शरीफ। अनीसाबाद गोलंबर के पास सड़क पार कर रहे आदित्य विजन का स्टाफ 20 साल के युवक राजेश को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसके बाद भागने के चक्कर में युवक के पैर पर ट्रक का चक्का चढ़ा दिया। घटना रविवार को शाम में हुई, जिसे देख लोग दौड़े और आनन-फानन ट्रक के नीचे से घायल युवक राजेश को निकाल अस्प्ताल ले गये। इधर दुर्घटना को देख स्थानीय राहगीर व सामने स्थित आदित्य विजन के कर्मी आक्रोशित होकर ट्रक चालक को पकड़कर बुरी तरह पीटने लगे। इतना ही नहीं, कुछ गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले और आग लगाने का प्रयास करने लगे। जिसे अनीसाबाद गोलंबर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के चंगुल से ट्रक चालक को बचाया। इसके बाद पुलिस ने चालक और ट्रक को कब्जे में कर थाना ले गयी।
अनीसाबाद आदित्य विजन के कर्मियों ने बताया कि उनका स्टाफ राजेश किसी काम से बाहर निकला और सड़क पार कर ही रहा था, तभी फुलवारी से अनीसाबाद गोलंबर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे धक्का मार दिया, जिसमें उसका पैर बुरी तरह कुचला गया। पहले लोगों ने घायल राजेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, उसके बाद ट्रक चालक की पिटाई करने लगे। उसके कपड़े फाड़ डाले और बुरी तरह पीटा। लोग इतने गुस्से में थे कि चालक की जान लने पर आमादा हो गए थे। हालांकि मौके पर ड्यूटी बजा रहे ट्रैफिक जवान दौड़े और चालक को भीड़ से बचाया। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रक पर पथराव कर शीशे फोड़ डाले और आग लगाने का प्रयास करने लगे। किसी तरह उन्मादी भीड़ को शांत कराया गया। इसके बाद चालक ने पूछने पर बताया कि वह रामजी प्रसाद यादव है, जो पहाड़ी पर का रहने वाला है। ट्रक मालिक भी पहाड़ी पर के रहने वाला झुन्नू है। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को थाना ले गयी। घायल राजेश भी अनीसाबाद इलाके में ही रहता है।

