PATNA : अधिग्रहित जमीन का किया जा रहा अतिक्रमण, रैयती जमीन वालों ने दर्ज की शिकायत

फतुहा। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन आरओबी के सटे दक्षिण एनएच के द्वारा अधिग्रहित जमीन को कुछ लोगों के द्वारा दिवाल लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस संदर्भ में रैयती जमीन वालों ने थाने में दिवाल लगाने पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज करायी है। इतना हीं नहीं, उनलोगों के द्वारा अंचलाधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी, जिला भू अर्जन अधिकारी तथा परियोजना निदेशक एनएच के पास भी प्रतिलिपि भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है।
वादी बलवा गांव निवासी अनिल कुमार की माने तो फोरलेन के निर्माण के समय खेसरा नंबर-578 को भू अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित कर एनएच को सौंपा गया था। इसके बाद उक्त जमीन पर एनएच द्वारा सड़क बनाई गई लेकिन अधिग्रहित जमीन का कुछ अंश छूटा हुआ है। इसी छूटे जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा दिवाल लगाकर अतिक्रमित किया जा रहा है। जबकि वन विभाग के द्वारा सड़क के किनारे वृक्ष भी लगाए गए हैं। जब इस संदर्भ में सीओ अनीता भारती से पूछा गया तो उन्होने बताया कि अभी वह अवकाश में हैं। वहीं एनएच के प्रमंडल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में मामले की जांच करायी जाएगी, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed