December 11, 2025

अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत, फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर घटी दुर्घटना

फतुहा। बीते रात्रि फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर जनार्दनपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक की पहचान मछरियावां गांव निवासी 40 वर्षीय आजाद कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक फतुहा के रेलवे कालोनी में डेरा लेकर रहता था। वह बीते बुधवार को बाइक द्वारा दनियावां गया हुआ था। लौटने के क्रम में जनार्दनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जारेदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह चोटिल होकर सड़क पर गिर पड़ा तथा उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से उसके घर में कोहराम मचा है।

You may have missed