बिहार में भी बड़ा एनकाउंटर चार नक्सली ढेर,एसटीएफ एसएसबी का संयुक्त ऑपरेशन,हथियार बरामद

पटना। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार में भी बड़ा एनकाउंटर हुआ है।जिसमें एसटीएफ तथा एसएसबी की संयुक्त टीम ने 4 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है। पश्चिम चंपारण के लौकरिया थाना क्षेत्र में में एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुआ है।यह कार्रवाई लौकरिया थाना क्षेत्र के चरपनिया के समीपवर्ती बताई जा रही है। नक्सलियों के साथ यह ऑपरेशन वाल्मीकिनगर के सुदूर जंगल में हुई है।नक्सल उन्मूलन अभियान मे लगे टीम को सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली जुटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद लोकेशन के तरफ एसटीएफ और एसएसबी टीम गई तो देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों के द्वारा फायरिंग करने के बाद एसटीएफ की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें चार नक्सली गए।नक्सलियों के के पास से 3 एसएलआर बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम तीन दिन से लगी हुई थी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नक्सलियों के पास से बरामद हथियार पुलिस से लूटे हुए थे।इस संबंध में अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

About Post Author

You may have missed