अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार बहनोई की मौत, साला घायल

फतुहा। बुधवार को अहले सुबह फोरलेन स्थित सुपनचक गांव के पास अज्ञात वाहन में एक बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में जहां बाइक पर सवार बहनोई की मौत घटनास्थल पर ही सिर में अधिक चोट लग जाने के कारण हो गयी। वहीं इसी बाइक पर सवार मृतक का साला गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सर्वप्रथम घायल पटना के कंकड़बाग कालोनी निवासी रवि कुमार को पीएचसी पहुंचाया लेकिन गंभीर स्थिति रहने के कारण उन्हें पटना के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान खुसरुपुर थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा गांव निवासी मनोज कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि घायल रवि कुमार अपने बहनोई मनोज कुमार के साथ मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही लेकर बाइक द्वारा पटना से उनके घर छोटकी नवादा जा रहे थे। इसी दौरान सुपनचक गांव के पास घना कोहरा रहने के कारण उनकी बाइक की टक्कर आगे-आगे जा रही एक अज्ञात वाहन से हो गयी। यह खबर लगते ही मृतक के घर छोटकी नवादा में कोहराम मच गया। उन्हें देखने के लिए परिजन ग्रामीणो के साथ पटना पहुंचने लगे।
