January 24, 2026

अजब-गजब : देश में आ गया कोरोना मिठाई, लोग हैरान

CENTRAL DESK : देश जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है। वहीं इस दौरान कोरोना को लेकर तरह-तरह खबरें भी सामने आती रही है। जहां पिछले दिनों इस संक्रमण काल के दौरान छत्तीसगढ़ में एक जोड़े ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम जहां कोविड और कोरोना रखा है। वहीं अब अपने देश में एक नया चीज देखने को मिला है। बताया जाता है कि कोलकाता में मिठाई बनाने वाले कुछ कारीगरों ने कोरोना के नाम से मिठाई बनाकर उसे अपनी दुकान में सजा दिया है। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस की जो तस्वीर शेयर की गई थी, इन लोगों ने कोरोना मिठाई को उसी शेप में तैयार करने की कोशिश की है और इसका नाम भी कोरोना मिठाई रखा है। कोरोना मिठाई का नाम सुनने के बाद लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुछ लोगों ने कोरोना मिठाई की फोटो खींचकर उसे सोशल साइट पर शेयर भी किया है। ट्वीटर पर कोरोना मिठाई की फोटो शेयर होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी। कुछ लोग इसे अजीब हरकत बता रहे हैं तो कुछ मिठाई को देखने के बाद उस पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि यहां के लोग क्रेजी है यहां कुछ लोगों ने तो अपने नए पैदा हुए बच्चे का नाम भी कोरोना रख दिया है।

You may have missed