September 18, 2025

अगले पखवाड़े तक मंदिरी नाला के ऊपर पक्की सड़क के निर्माण का रास्ता हो जाएगा साफ : विधायक

पटना। बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद का बाकरगंज नाले के लंबित जीर्णोद्धार और निर्माण परियोजना के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक में पारित प्रस्ताव के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया। सोमवार को संपन्न हुई बैठक में बाकरगंज नाले को ढ़ककर उसके ऊपर सड़क निर्माण परियोजना को पारित कर दिया गया है और बहुत जल्द इस कार्य योजना के लिए निविदा जारी कर दिया जाएगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि नाले के खुले होने से अनेक प्रकार की समस्या जैसे गंदगी, मच्छर, जलजमाव आदि अनेक समस्याएं उत्पन्न होती है। बाकरगंज नाले के उपर सड़क निर्माण से सालिमपुर अहरा समेत उमा सिनेमा से अशोक राजपथ तक वार्ड नं. 28, 36 एवं 37 के लोगों को फायदा पहुंचेगा, जिसमें दलदली, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज के लोगों को साफ सफाई के अलावा उमा सिनेमा से अंटा घाट तक वैकल्पिक सड़क के निर्माण से जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही बाकीपुर विधायक नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और मुख्य सचिव से मिलकर दोनों नालों के निर्माण के परियोजना के त्वरित निष्पादन के लिए कार्रवाई करने की मांग की थी। विधायक ने ये भी भरोसा दिलाया कि अगले पखवाड़े तक मंदिरी नाला के ऊपर भी ढककर पक्की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। मंदिरी नाला आर-ब्लाक से बांस घाट तक फैला है और इसके उपर सड़क निर्माण से वार्ड 21, 24, 25, 26 और 27 की जनता सीधे तौर पर लाभान्वित होगी तथा आयकर गोलंबर से काली मंदिर बांस घाट तक वैकल्पिक सड़क के निर्माण से लोगों को सहलुयित होगी और मुख्य मार्ग पर जाम से राहत मिलेगी।

You may have missed