January 7, 2026

अक्टूबर माह में फुट ओवरब्रिज जनता को किया जाएगा समर्पित : डीआरएम

फतुहा पहुंचे डीआरएम से मिल शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन


फतुहा। बुधवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार फतुहा पहुंचे। उनके साथ मंडल के सीनियर डीआरएमओ वीके दास तथा सीनियर डीसीएम आधार राज भी मौजूद थे। डीआरएम इस्लामपुर जाने के क्रम में फतुहा पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा नेत्री शोभा देवी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उनसे मिलकर स्टेशन से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा तथा रेलवे गुमटी पर बन रहे फुट ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने की मांग की। साथ ही फुट ओवरब्रिज को प्लेटफार्म नंबर दो-तीन से जोड़ने की भी अपील की। वहीं डीआरएम सुनील कुमार ने अक्टूबर माह के अंत तक बन रहे फुट ओवरब्रिज को जनता के हाथों सौंप देने की बात कही। मौके पर शिष्टमंडल में अनामिका अग्रवाल, पूनम केशरी, रंजीत यादव, सुरेश यादव के साथ साथ स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार भी मौजूद थे।

You may have missed