December 8, 2025

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने 70 विधानसभा संयोजकों की प्रथम लिस्ट जारी की

पटना। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 130 वैश्य बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया है। जहां प्रति विधानसभा में 70 से 80 हजार वैश्य मतदाता हैं। उक्त विधानसभा क्षेत्रों में जिलाध्यक्षों एवं प्रभारियों की नियुक्ति के बाद उन्होंने अब संयोजकों को मनोनीत किया है। श्री गुप्ता ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में संयोजकों की प्रथम सूची शुक्रवार को जारी कर दी है, जबकि शेष 60 संयोजकों की सूची आगामी दिनों में जारी की जाएगी। मनोनीत किए जा रहे संयोजक अपने विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक सम्मेलन कराने के लिए तत्पर हो जाएंगे, जहां विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष संयोजकों को सम्मेलन की सफलता के लिए हरसंभव मदद करेंगे।
विधानसभावार बनाए गए संयोजकः
वाल्मीकि नगर- जितेंद्र गुप्ता, बगहा- अमित कु. प्रसाद, अमौर-जय कुमार भगत, कसवा-श्याम कु. साह, धमदाहा-मुकेश कु. साह, पूर्णिया- अनिल कु. चौधरी, सोनपुर-संजीव गुप्ता, चेङिया बरियारपुर-वीरेंद्र राज, तेघङा-शंकर पोद्दार, साहेबपुर कमाल-राकेश रोशन उर्फ मुन्ना, बेगूसराय-आलोक कु. अग्रवाल, गोपालपुर-सुरेश भगत, कहलगांव-सुभाष चंद्र भगत, भागलपुर शहर-अमित कु., बांका-ओम प्रकाश गुप्ता, बेलहर- राज किशोर चौधरी, शेखपुरा-राजेंद्र प्र. गुप्ता, बाढ़-संजीत कु. जायसवाल, बख्तियारपुर-दुर्गा प्र., भभुआ-डॉ. दिनेश कु. गुप्ता, रामगढ़-मुनेंद्र गुप्ता, हिसुआ- मनोज कु., नवादा-मनोज कु., गोविंदपुर-मंटू कु., औरंगाबाद-शकुंतला देवी, ओबरा-चिंटू गुप्ता, गोह-जीतन कु. गुप्ता, रफीगंज-संतोष प्र. गुप्ता, खगड़िया-मक्खन साह, परबत्ता-पवन कु., बेलदौर-किरण कुमारी, लखीसराय-राजेंद्र प्रसाद साहू, सूर्यगढ़ा-अनिल वर्मा, मुंगेर- नवीन कु. भारती, जमालपुर- उत्तम कु., तारापुर-दीनानाथ केसरी, कटिहार-अजय कु. गुप्ता, बरारी-रणधीर जायसवाल, कदवा-रवि साह, शेरघाटी-सुरेश प्र. साह, वजीरगंज-अरविंद लोहानी, कुर्था-राकेश कु., टेकारी- मनोज गुप्ता, संदेश-अनिल गुप्ता, बिहारशरीफ-शैलेंद्र कु., हिलसा-पुरुषोत्तम जैन, गुरुआ- अर्जुन प्र. गुप्ता, जमुई-नीरज कु. साह, चकाई-डॉ. यूपी गुप्ता, झाझा-घनश्याम गुप्ता, जीरादेई- आशीष कु., शिवहर- ब्रजेश कु., किशनगंज-अजय कु. साह, ठाकुरगंज-प्रमोद चौधरी, फारबिसगंज-अनूप जायसवाल, मधुबनी-अरविंद पूर्वे, हरलाखी- अजय कु. भगत, बाबूबरही-सुरेश चंद्र सुमन, लौकहा-राज नारायण चौधरी उर्फ बर्णवाल, फुलपरास-अरुण पूर्वे, झंझारपुर- महावीर साहू, मोतिहारी-हरीश कु. गुप्ता, चिरैया-मुकेश गुप्ता, रक्सौल-भैरव गुप्ता, सीतामढ़ी- ब्रह्मदेव महतो, रुन्नीसैदपुर- नंदकिशोर पूर्वे, रीगा-रघुनाथ प्र. गुप्ता, परिहार-गजेंद्र प्र., सुरसंड- माया शंकर साहू और बाजपट्टी-विजेंद्र गुप्ता को संयोजक मनोनीत किया गया है।

You may have missed