September 17, 2025

ससुराल पक्ष की पिटाई से दुखी युवक ने की आत्महत्या,पिता के बयान पर मामला दर्ज

पटना।राजधानी की गौरीचक थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक टुनटुन कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।बताया जाता है कि ससुराल वालों से विवाद के बाद ससुराल पक्ष के द्वारा पिटाई किए जाने से आहत टुनटुन कुमार ने जहर खा लिया।उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहां उसकी मौत हो गई।कहा जाता है कि पत्नी से विवाद के बाद ससुराल वालों ने युवक की धुनाई कर दी थी।जिससे युवक बेहद अवसाद में चल रहा था।घटना के संबंध में टुनटुन कुमार के पिता ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से कुछ अरसे से विवाद चल रहा था।इस बीच वह अपने ससुराल गया था।जहां ससुराल वालों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।इस बात से आहत टुनटुन ने गत 17 अप्रैल को जहर खा लिया।जहर खाने के उपरांत जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान परसों दोपहर में उसने दम तोड़ दिया।उसके मरने के बाद भी उसकी पत्नी तथा ससुराल वाले नहीं आए। टुनटुन के पिता नवल केवट के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

You may have missed