युवक को ट्रक ने कुचला ,मौत से गुस्साए लोगों ने दो वाहनों को फूंका,लोगों के उग्र रूप को देख पुलिस को करना पड़ा फायरिंग

फुलवारीशरीफ। पटना के सिपारा में रविवार कि देर शाम बेलगाम रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार एक युवक को कुचल दिया और उसकी बाईक को घसीटते हुए एक किलोमीटर दूर कंकडबाग तक लेकर चला गया।हादसे के बाद गुस्साए लोगो ने बाईपास जाम कर एक हाईवा और एक मिनी ट्रक को फूंक दिया ।इतना ही नहीं आक्रोशित लोगो ने कई वाहनों में तोड़ फोड़ करते हुए आग लगाने का प्रयास किया जिसके बाद हालत को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंची कंकडबाग , जक्कनपुर , बेउर , राम कृष्णा नगर थाना पुलिस को पुलिस फायरिंग करना पड़ा तब जाकर उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा जा सका। हालत का जायजा लेने पटना के एएसपी सदर भी मौके पर पहुंचे।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया की एक ट्रक ने एक बाईक सवार को कुचलकर भागने लगा और घसीटते हुए कंकडबाग तक ले गया। हादसे के बाद बाईपास पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और ट्रक ने एक पोल को टक्कर मारते हुए सिपारा तक ले आया।हादसे के बाद शव को जक्कनपुर थाना की पुलिस ले कर चली गयी जिसकी शिनाख्त बाजर समिती निवासी महेंद्र के बेटे मोनू उम्र तेईस वर्ष होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबीक जक्कनपुर थाना के दशरथ मोड के पास रविवार की रात एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी । हादसे के बाद चालक ने बाइक को घसीट तीन किलोमीटर कंकडबाग थाना क्षेत्र तक ले गया जहां तैनात पुलिस ने ट्रक को रोका और चालक को हिरासत मे लिया। हादसे से नाराज लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद एक मिनी ट्रक और एक हाइवा को फूंक डाला ।इसके अलावे यातायात पुलिस के आउट पोस्ट और कई गुमटियों को तोड फोड किया । उग्र लोगों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड दिये और प्रशासन केे खिलाफ जम कर नारे बाजी कि बाइपास को तीन घंटे तक जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पहले जक्कनपुर पुलिस पहूंची तो पुलिस को देख कर लोग इतने उग्र होगये कि जक्कनपुर पुलिस की गाडी पर पथराव कर दिया । इस पथराव में थाना प्रभारी समेत दर्जनों पुलिस केा चोटें लगी हैं। पुलिस आत्मरक्षा के लिए पांच रांउड हवाई फाइरिंग की।वैसे पुलिस ने दो राउंड फाइरिेंग की पुष्टि की है। वही स्थानीय लोगो ने पांच राउंड फायरिंग की बात बतायी है | फायरिंग के बाद उपद्रवियों में हडकंप मच गया और वे लोग भाग खड़े हुए | इसके बाद दमकल बुलाकर दो वाहनो में लगी आग को बुझाया गया। हादसे के बाद दोनों लेन ठप कर दिया गया | हालत बिगड़ती देख बेउर ,गर्दनीबाग ,रामकृष्णानगर, पत्रकारनगर समेत अन्य थानों की पुलिस को बुलाया गया। लोगों ने तीन घंटे तक बाइपास को जाम रखा, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पटना के बाजार समिति पंचवटी निवासी महेंद्र प्रसाद के बेटे 23 वर्षीय मोनू कुमार बाइक से अपने घर जाने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह कुचला गया हादसा इतना भयावह था की ट्रक ने बाईक सवार को कंकड़ बाग़ तक लेकर घस्त्ते हुए चला गया |मोनू कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। मौत की सूचना परिजन को लगी तो कोहराम मच गया । परिजन चित्कार मारते जक्कनपुर थाने पहूंचे । जक्कनपुर थानेदार ने बताया कि घटना स्थल गर्दनी बाग का है।वहीँ बेउर थाना ने बताया की घटनास्थल जक्कंनपुर का हैमौके पर पहुचे एएसपी ने बताया की दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस ने जब समझाना चाहा तो वेलोग तैयार नही हुए और दो वाहनों को आग के हवाले कर कई वाहनों में आग लगाने का प्रयास करने लगे इसके बाद पुलिस को हालत काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करना पड़ा।पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक और चालक को पकड़ लिया है।पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।
