युवा बिहार सेना ने नीतीश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न खड़े किए,मांगा मुख्यमंत्री से जवाब

पटना।युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० राजकुमार पासवान ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नीतीश सरकार का स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है।

युवा बिहार सेना प्रमुख इंजी राजकुमार पासवान ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए बिहार के नीतीश-भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था आज भारत के सभी राज्यों में सबसे अंतिम स्थान पर है! पर बिहार के बेशर्म नीतीश-भाजपा सरकार ये ढ़ोल पिटने में लगी है की बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था और राज्यों से बेहतर है मगर ऐसा नहीं है।आज आजादी के इन 70 सालों में भी बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था पंचायत, प्रखंड और सदर अस्पतालों को छोड़ो पटना राजधानी का जिला अस्पताल,एनएमसीएच,पीएमसीएच,आइजीआइएमएस या पटना एम्स क्यों न हो इन सबों का बुरा हाल है।
जब डॉक्टरों को बिहार सरकार के द्वारा उनके जरूरत के हिसाब से इक्यूपमेंट, मेडिसिन मुहैया नहीं कराई जाती है तो सरकारी डॉक्टर भला मरीज को कैसे स्वस्थ रख पाएंगे। सही माने तो पटना राजधानी के इन सभी सरकारी अस्पतालों में भारी कमी है।
आपको बता देना चाहता हूँ की कोविड-19 से बचने और बिहार के जनता को बचाने हेतु बिहार सरकार के पास प्रयाप्त व्यवस्था नहीं है। जबकि बिहार में भी एनडीए सरकार और केंद्र में भी एनडीए सरकार है। ऐसे हालात में पटना के डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते-देखते अब खुद पटना एनएमसीएच के डॉक्टर गोपाल पासवान(असिस्टेंट प्रोफेसर) कोरोना संक्रमित और उनके दोनो बच्चे भी कोरोना पोजेटिव हो गये है। यानी डॉक्टर गोपाल के साथ और अनेकों डॉक्टर कोरोना के चपेट में हैं जो कि बिहार सरकार उन्हें पटना एम्स में भर्ती किया है।
युवा बिहार सेना नीतीश सरकार से पूछता है की आप कोरोना से लड़ने और बिहार के 13 करोड़ अवाम को सुरक्षित रखने के लिए बिहार सरकार ने क्या-क्या व्यवस्था किये हैं।
1. बिहार सरकार के पास कितने N-95 मास्क है ?, 2. बिहार सरकार के पास कितने रैपिड कीट है ? 3.बिहार सरकार के पास सेनिटाइज बेड़ों की कुल कितनी संख्या है ?, 4. बिहार सरकार के पास कितने ऑक्सीजन सिलिंडर है और किस – किस सेंटर पर है ?, 5 बिहार सरकार के पास कोरोना जाँच मशीन कितने और किस-किस सेंटर पर है ? और बिहार सरकार के स्वास्थ्य केंद्रों पर और सरकार कर्मचारियों के लिए कितने पीपी कीट है।
युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० राजकुमार पासवान ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग किया है की बिहार की जनता को सुरक्षित रखने के लिए सभी को N-95 मास्क फ्री दिया जाएं और बिहार के राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा कब्ज हेतु सभी को N-95 मास्क के साथ पीपी कीट दिया जाना चाहिए ताकि तभी राज्य कर्मी कोरोना से लड़ते हुए बेखौफ़ काम कर पाएंगे।