September 17, 2025

गया में शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले 6 युवक गिरफ्तार, दो राइफल और एक देसी कट्टा बरामद

गया। बिहार के गया जिले के नीमचक बथानी थाना इलाके में बीते दिनों एक शादी समारोह में ताबड़तोड़ कई राउंड हर्ष फायरिंग करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से एक देसी कट्टा, दो राइफल और छह कारतूस बरामद किए गए हैं। हर्ष फायरिंग करने वालों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल किया है। खास बात यह भी कि पकड़े गए 6 लोगों में से एक राजू खान के खिलाफ नीमचक बथानी थाना में 15 केस दर्ज हैं। अन्य पांच का आपराधिक इतिहास जानने के लिए नीमचक थाने की पुलिस जुटी हुई है। इस बात की जानकारी नीमचक बथानी एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने दी है। एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिनों नीमचक बथानी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को हर्ष फायरिंग का वीडियो किसी ने भेजा था। वीडियो में ताबड़तोड़ कई राउंड हर्ष फायरिंग किए जाने की घटना स्पष्ट दिख रही थी। इस पर नीमचक बथानी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि हर्ष फायरिंग करने वाले लोग नटेसर गांव में शरण लिए हुए हैं। इस पर पुलिस नटेसर गांव पहुंची तो उसे पता चला कि हर्ष फायरिंग करने वाले सभी लोग दिलशाद नाम के एक व्यक्ति के घर पर छिपे हैं। पुलिस ने दिलशाद के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की तो कुछ लोग घर से निकल कर भागने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें दौड़ कर पकड़ लिया। पकड़े जाने वालों में दिलशाद, परवेज आलम, नॉलेज, अब्दुल्ला,राजू खान, और आकिब शामिल है। इनके पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर एक घर से 3.15 बोर की दो राइफल बरामद की गई। साथ में तीन कारतूस भी। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर नीमचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

You may have missed