वैशाली में शौच के लिए गये युवक ट्रेन से कटकर मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा

वैशाली। वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्वी रेलवे ढाला संख्या 53 के पास गुरुवार की सुबह शव मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।

मृतक मजदूरी कर परिवार का करता था भरण पोषण

मृतक की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्वी वार्ड संख्या 08 निवासी स्व. मछु पासवान के 32 वर्षीय पुत्र राहुल पासवान के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया, राहुल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह शौच करने के लिए गया था। कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वही परिजनों में कोहराम मच गया।

You may have missed