November 17, 2025

पटना में युवक से लूट: अपराधियों ने पांच हजार कैश, लैपटॉप और मोबाइल छीना, सीसीटीवी से जांच जारी

पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाकर 1.30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना महात्मा गांधी भूतनाथ रोड पर घटी, जहां तीन हथियारबंद बदमाशों ने युवक को घेरकर उसका बैग छीन लिया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
औरंगाबाद से लौट रहा था पीड़ित
लूट का शिकार हुए युवक का नाम संजीत कुमार है, जो गौरीचक के बेलदारी चक का निवासी है। संजीत किसी काम से औरंगाबाद गया था और लौटने में देर हो गई। बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे वह पटना जंक्शन पर बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन से उतरा और पैदल ही अपने घर की ओर जाने लगा। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और पिस्टल दिखाकर उसका बैग छीन लिया।
बैग में थे महंगे सामान
संजीत ने बताया कि उसके बैग में 5000 रुपये नकद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, घड़ी और हेडफोन थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये थी। लूट की घटना के तुरंत बाद उसने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। हालांकि, काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे पीड़ित निराश है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आए दिन होने वाली लूट की घटनाओं से लोग परेशान हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा और इलाके में सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा।

You may have missed