November 20, 2025

PATNA : पटनासिटी में भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 5 अपराधियों ने घेरकर गोलियों से भुना

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों तांडव जारी है। अपराधी बेख़ौफ होकर हत्या के घटना की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा गांव से भूमि विवाद के कारण युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं. बताया जा रहा हैं की एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे युवक को घात लगाए बैठे 5 अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी, वही गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान 30 वर्षीय प्रदुमन कुमार के रुप में हुई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, किसी 3 बिगहा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है कि प्रदुमन गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे रंजीत गोप, मुन्नी गोप, उपेंद्र गोप, टुनटुन गोप और मुकेश गोप ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। वही परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

You may have missed