PATNA : अगमकुआं में युवक की गोली मार हत्या, पट्टीदार के साथ चल रहा था जमीनी विवाद, थाना की पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

पटना। परिवार को जान का खतरा बता एक युवक गुरूवार को पटना के अगमकुआं थाने में कई बार फोन कर जान बचाने की गुहार लगाया, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी तो वह एसपी कार्यालय पहुंच गया। बार-बार अधिकारी से मिलने के लिए गुहार लगाता रहा। इस बीच एसपी कार्यालय में बैठे-बैठे उसका फोन बजा और दुखद सूचना मिली कि भाई को किसी ने गोली मार दी है। उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया है। इसके पहले युवक अस्पताल पहुंचता उसके भाई की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान छोटी पहाड़ी निवासी राहुल कुमार (24) के रूप में हुई है।
मृत युवक के भाई श्रीचंद्र ने बताया कि उसका पट्टीदार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पट्टीदार स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर भूमि पर कब्जा करना चाह रहे हैं। विरोध पर उसके भाई व परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मृतक के भाई ने कहा कि इस संबंध में जानकारी देने के लिए उसने गुरुवार को सुबह अगमकुआं थाने में कई बार फोन किया। थाने में मामले की पूरी जानकारी दी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जान का खतरा देख वह परिवार को साथ सुबह ही एसपी कार्यालय पहुंच गया। वहां पुलिस को मामले की पूरी जानकारी देते हुए एसपी से मिलने की इच्छा जताई। काफी देर आफिस में बैठे रहने पर भी एसपी से मुलाकात नहीं हुई। इसी बीच फोन आया कि भाई को किसी ने गोली मार दी है। इलाज के लिए उसे एनएमसीएच ले जाया जा रहा है। जानकारी होते ही वह अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।

You may have missed